*3 महीने से खराब पड़ा हैंडपंप, ग्रामीणों को हो रही पानी पीने की परेशानी देख अज्जू भईया ने सही कराया हैंड पंप*
*अजेंद्र तिवारी (अज्जू भईया)/ मंडल अध्यक्ष कल्ली (भाजपा किसान मोर्चा)* ने ग्राम पंचायत उदई पुर पश्चिमी के कुलई पुरवा में लगभग 3 महीने से हैंड पंप खराब था, अध्यक्ष अज्जू भईया के पास ग्रामीणों ने कॉल की, अध्यक्ष जी ने तत्काल हैंड पंप सही होने को कहा, और मिस्त्री को बुलाकर हैंड पंप सही कराया, जिससे गांव के बुजुर्गो, बच्चो, और गांव के सभी भाईयो और बहनों को पानी लेने में समस्या न हो, अज्जू भईया ने सभी को आश्वासन दिया की जितना मेरे करने योग्य है, मैं निः स्वार्थ भाव से करता रहूंगा, और मैं हमेशा आपके हर सुख दुख में साथ हूं राज शुक्ला की रिपोर्ट