*कांग्रेसियों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त किए जाने की मांग को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन जिलाधिकारी के जरिए राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन*
महराजगंज।महराजगंज जिला कलेक्ट्रेट परिसर में काँग्रेस पार्टी महराजगंज ने जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह जी की अध्यक्षता में तथा प्रभारी प्रदेश महासचिव जयकरन वर्मा जी, प्रभारी प्रदेश सचिव दिलीप कुमार निषाद जी तथा प्रदेशाध्यक्ष एस सी प्रकोष्ठ आलोक प्रसाद जी की उपस्थिति में काँग्रेस कमेटी कार्यालय से जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए किसान विरोधी गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टैनी को बर्खास्त कर किसानों को न्याय दिलाने हेतु महामहिम राष्ट्रपति महोदय के लिए माननीय जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शरद कुमार सिंह ने कहा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है तो उन्हें रोका जा रहा है. पुलिस को दोहरा व्यवहार नहीं करना चाहिए. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की