जनपद के 22 लाभार्थियों को स्वरोजगार हेतु मिला 36.69 लाख का ऋण
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत कुल 50 लाभार्थियों को मिला टूल किट
हमीरपुर 06 जनवरी 2022 आज प्रदेश के समस्त जनपदों में स्वरोजगार हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं में स्वरोजगार संगम कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेला का आयोजन एनआईसी के माध्यम से किया गया। इसके अंतर्गत प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 506995 लाभार्थियों को 4314 करोड़ का ऋण वितरित किया गया। इसी क्रम में जनपद हमीरपुर में एनआईसी में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने स्वरोजगार योजना के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में ऋण हेतु आवेदन करने वाले विभिन्न लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत पत्र तथा ओडीओपी एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत विभिन्न ट्रेड के लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया । ज्ञात हो कि आज जनपद के कुल 22 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 36.69 लाख का ऋण वितरित किया गया जिसका स्वीकृति प्रमाण पत्र जिलाधिकारी ने संबंधित लाभार्थियों को दिया है। इसके अंतर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत 10 लाभार्थियों को 18 लाख 51 हजार का ऋण, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 9 लाभार्थियों को 16 लाख 38 हजार रुपए का ऋण , वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के अंतर्गत 03 लाभार्थियों को 01 लाख 80 हजार का ऋण उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत कुल 50 लाभार्थियों को टूल किट भी वितरित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने हसन खान ,जितेंद्र कुमार ,विमल कुमार, मोहम्मद मोइन को स्वयं अपने हाथों से ऋण स्वीकृत पत्र तथा सोनी , मंजू वर्मा को दर्जी टूल किट का वितरण किया।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य , जी एम डी आई सी तथा संबंधित लाभार्थी मौजूद रहे । सूचना विभाग हमीरपुर इंडियन टीवी न्यूज से जिला रिपोर्टर कैलाश चंद्र सोनी