*हमीरपुर जिला के राठ थाना छेत्र के तीन दर्जन सहित कई गावो मे भारी ओला बृष्टि से फसलें हुई चौपट* !विधनसभा क्षेत्र राठ के ओडेरा, नोहाई, सेतपुर, बसेला पहाड़ी, गलिया, मवई, टिकरिया, वरदा, ददरी, धनौरी, अकोना, जखेड़ी समेत लगभग तीन दर्जन से भी ज्यादा गांवों में ओला वृष्टि के चलते फसल पूर्णतया नष्ट।
प्रशासन से हुई बात, लेखपाल व एसडीएम साहब ने अलग अलग टोलियां बनाकर निरीक्षण का जिम्मा लिया है।
हम सबको किसी भी द्वेष के बिना इस वक्त अन्नदाता किसानों के लिए खड़े रहने की जरूरत है। मजबूत रहें, हिम्मत न हारें।आपको बताते चले कि कल दिनांक 8 जनवरी 2022 को भारी बारिश के साथ तीन दर्जन से ज्यादा गावो मे ओला वृष्टि से किसानों की फसलों को हुआ भारी नुकसान जिसके चलते किसानो का हाल बुरा है ! जिसकी सूचना छेत्र के समस्त अधिकारियों को दी गई जो मौके पर जाके किसानों की फसलों के हुए नुकसान को देखते हुए उनको ओला बृष्टि से हुए फसल बर्बाद का मुआवजा दिलाने मैं अपना सहयोग दे जिससे उनकी जीविका चल सके
इंडियन टीवी न्यूज़ से
जिला संबाददाता
कैलाश चंद्र सोनी
,