महसों बस्ती। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में रविवार शाम को पुलवामा शहिदों की पुण्य तिथि पर महसों कस्बे में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च महसों पश्चिम टोला दुर्गा मंदिर से राजा मैदान होते हुए महसों चौराहे पर संपन्न हुआ ।इस दौरान देश भक्ति से ओत-प्रोत कार्यकर्ताओं ने हिन्दुस्तान जिंदाबाद -पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे जमकर लागाये। शहीदों को नमन करते हुए विद्यार्थी परिषद के तहसील संयोजक आनंद शुक्ला जी ने कहा भारत का बच्चा-बच्चा अपने देश पे मरने वाला है। हमें अमर शहीदों पर गर्व है। प्रखंड अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद मिथिलेश पान्डेय जी ने नम आंखो से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा हम भारत माता की आन मान सम्मान के लिए अपने लहू का एक-एक बूंद न्यौछावर कर देंगे पर आंच नहीं आने देंगे। तरंग भट्ट, प्रीतम चौधरी ,राजेश कन्नौजिया ,संजय कुमार, शुभम चौबे , सौरभ शुक्ल, अमित, विरेन्द्र,प्रतीक, जितेन्द्र , दीपक आदि कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे।
