♻️ 18 जनवरी को जीबी हॉस्पिटल सेे मऊ निवासी युवक के साथ हुई थी पचास हजार की टप्पेबाजी
♻️ इटावा और भिंड जनपदों के रहने बालेे हैैं दोनों टप्पेेबाज, जालौन में हुई लूट की घटना में भी बाबस्ता हैं
कोंच। कोतवाली पुलिस ने महीने भर पहले कस्बे के एक अस्पताल से हुई पचास हजार की टप्पेबाजी की घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैै जबकि उनके दो अन्य भागे हुए साथियों की तलाश अभी बाकी है। पकड़े गए दोनों अभियुक्त सीमावर्ती इटावा और भिंड जनपदों के रहनेे बालेे हैं। बदमाशों की पहचान उस बाइक से हुई हैै जिसका प्रयोग उन्होंने घटना को अंजाम देनेे मेें किया था और वह अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों मेें कैद हो गई थी। पुलिस ने बाइक भी बरामद कर ली है।
सोमवार को कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए सीओ राहुल पांडे ने बताया कि पुलिस कप्तान डॉ. यशवीर सिंह और एएसपी डॉ. अवधेश सिंह के दिशा निर्देशन में अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने सुबह लगभग सात बजे पंचानन चौराहेे के पास से दो लोगों को मय तमंचों और कारतूसों के गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्तियों के नाम सहवीर पुत्र रवीन्द्रसिंह जाटव निवासी ग्राम सिलोखर थाना विठौली जनपद इटावा तथा रामवीर पुत्र रमोले निवासी नयागांव हाल निवास जामुना रोड माता बाली गली थाना देहात जिला भिंड बताए गए हैं। सीओ ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्त शातिर बदमाश हैं और कई थानों मेें लूट, टप्पेबाजी आदि वारदातों में शामिल हैं। इसके अलावा पिछले दिनों जालौन के सुढार में हुई लूट में भी यह लोग शामिल थे। इनके पास से जालौन लूट कांड के साढे दस हजार रुपए तथा कोंच में 18 जनवरी को हुई पचास हजार की टप्पेबाजी में साढे तीन हजार रुपए बरामद हुए हैं। घटना में प्रयुक्त बाइक बजाज पल्सर काली नं. एमपी 30 एमआर 0256 भी पुलिस ने बरामद कर ली है। सीओ ने यह भी बताया कि इन लोगों के दो साथी जो इन वारदातों में शामिल थे, भागे हुए हैैं जिनके नाम शेरसिंह पुत्र रवीन्द्रसिंह निवासी सिलोखर इटावा तथा सुधीर फौजी पुत्र पानसिंह निवासी बड़ोरी इटावा हैं। पुलिस इनकी तलाश कर रही है क्योंकि लूट और टप्पेबाजी का माल भी उन्हीं लोगों के पास है। बदमाशों को गिरफ्तार करने बाली टीम में कोतवाल इमरान खान, एसआई संजीव कटियार, एसआई अशोक कुमार, हैड कांस्टेबल निजामुद्दीन, सिपाही विवेक, आशीष, नीरज आदि शामिल थे।
सीसीटीवी में कैद बाइक ने पहुंचाया बदमाशों तक
कोंच। सोमवार को लूट और टपपेबाजी की घटनाओं में पकड़े गए इन दो अभियुक्तों तक पुलिस उनकी बाइक के कारण पहुंच सकी। 18 जनवरी को जीबी हॉस्पिटल के बाहर से बैग उड़ा कर ले जाते बदमाशों की बाइक अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। बाइक नं. एमपी 30 एमआर 0256 को पुलिस ने जब ट्रेस किया तो उसके हाथ अभियुक्तों की गिरेबां तक जा पहुंचे।
मऊ निवासी देवेन्द्र के साथ हुई थी टप्पेबाजी
कोंच। सोमवार को जिस टप्पेबाजी को अंजाम देने में दो बदमाश पकड़े गए हैैं दरअसल वह घटना मऊ गांव के देवेन्द्रकुमार यादव पुत्र राजा सिंह के साथ घटी थी। 18 जनवरी को उसके गांव का एक परिचित बुजुर्ग कोंच में बीमार अवस्था में डॉ. आरबी जैन के अस्पताल में भर्ती था जिसकी आर्थिक मदद के लिए देवेन्द्र ने कस्बे की पंजाब नेशनल बैंक शाखा मेंअपने खाते से 49 हजार रुपए निकाले थे और एक थैले में डाल कर अपनी बाइक की डिक्की में रख लिए। वह अस्पताल पहुंचा तभी मौका पाकर टप्पेबाजों ने बाइक की डिक्की में से रुपयों से भरा थैला पार कर दिया था।
रिपोर्ट।।।। रोहित सोनी जिला ब्यूरो इंडियन टीवी न्यूज से जालौन