*1 घंटे तक जबलपुर अमरकंटक राजमार्ग पर लगा जाम:शराब के नशे में धुत युवक ने फिल्मी स्टाइल में बीच सड़क पर खड़ी कर दी कार

*1 घंटे तक जबलपुर अमरकंटक राजमार्ग पर लगा जाम:शराब के नशे में धुत युवक ने फिल्मी स्टाइल में बीच सड़क पर खड़ी कर दी कार* —————————–
डिंडौरी-जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर शाहपुर थाना क्षेत्र के जोगी टिकरिया में बीच सड़क पर कार चालक ने फिल्मी स्टाइल से कार खड़ी कर दी ,जिसके चलते राजमार्ग पर जाम लग गया।मौके पर खड़ी शाहपुर पुलिस जब कार चालक से गाड़ी हटाने के लिए कहा तो कार में सवार 4 युवक पुलिस से किसी युवक को बुलाने की बात पर अड़ गए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस कार को सड़क से अलग करा पाई।नर्मदा नदी के किनारे जोगी टिकरिया घाट में मकर संक्रांति के चलते दिन भर से स्नान करने के लिये श्रद्धालु आ रहे थे। चार युवक भी कार से जोगी टिकरिया आए हुए थे ,इसी दौरान उन युवकों का स्थानीय युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया ,और स्थानीय युवक मारपीट कर भीड़ में गायब हो गए, और ये युवक बिफर पड़े और बीच सड़क में कार अड़ा कर खड़ी कर दी। पुलिस ने युवकों को समझाकर रवाना किया।
_इंडियन टीवी न्यूज़ संवाददाता मो0 सफर डिंडोरी मध्य प्रदेश_

Leave a Comment