इस स्पेशल बाइक को साइकिल से लेकर नांव की तरह कर सकते हैं इस्तेमाल

इलेक्ट्रिक मोटर और पेडल का विकल्प
इस व्हीकल को यूजर्स पेडल की मदद से या फिर इलेक्ट्रिक मोटर की मदद से चला सकते हैं. यह दोनों ही ऑप्शन समतल जगह और पानी में इस्तेमाल की जा सकेंगी. इस व्हीकल में सोने के लिए एक कमरे का भी इंतजाम किया गया है.

यूजर्स की सहूलियत के लिए मोड
इस व्हीकल में यूजर्स की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए ट्राई-साइकिल मोड दिया गया है. इसकी मदद से आप पेडल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें 250वाट इलेक्ट्रिक मोटर्स हैं, जिन्हें चलाने के लिए इलेक्ट्रिक पावर का इस्तेमाल करना होगा. स्टार्टअप का दावा है कि इसमें दो लोग आसानी से रह सकते हैं.

Z-Triton मूल रूप से एक बाइक है, जिसके साथ बैक साइड पर मोटरहोम का इस्तेमाल किया गया है. निर्माता कंपनी का दावा है कि इसे नांव में आसानी से तब्दील किया जा सकता है. यूजर्स इसमें स्टेबलाइजर की मदद से बैटरी का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो केबिन में किसी भी कोने में रख सकते हैं. एक मॉडल से दूसरे में यह पांच मिनट में बदल जाती है.

इलेक्ट्रिक मोटर और पेडल का विकल्प
इस व्हीकल को यूजर्स पेडल की मदद से या फिर इलेक्ट्रिक मोटर की मदद से चला सकते हैं. यह दोनों ही ऑप्शन समतल जगह और पानी में इस्तेमाल की जा सकेंगी. इस व्हीकल में सोने के लिए एक कमरे का भी इंतजाम किया गया है.

यूजर्स की सहूलियत के लिए मोड
इस व्हीकल में यूजर्स की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए ट्राई-साइकिल मोड दिया गया है. इसकी मदद से आप पेडल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें 250वाट इलेक्ट्रिक मोटर्स हैं, जिन्हें चलाने के लिए इलेक्ट्रिक पावर का इस्तेमाल करना होगा. स्टार्टअप का दावा है कि इसमें दो लोग आसानी से रह सकते हैं.

Z-Triton मूल रूप से एक बाइक है, जिसके साथ बैक साइड पर मोटरहोम का इस्तेमाल किया गया है. निर्माता कंपनी का दावा है कि इसे नांव में आसानी से तब्दील किया जा सकता है. यूजर्स इसमें स्टेबलाइजर की मदद से बैटरी का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो केबिन में किसी भी कोने में रख सकते हैं. एक मॉडल से दूसरे में यह पांच मिनट में बदल जाती है.

Leave a Comment