*आप कार्यकर्ताओं की बैठक:ऐश्वर्यराम साहू बने डिंडौरी ब्लाक अध्यक्ष, कहा-ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जानूंगा लोगों की समस्याएं*

शनिवार को डिंडौरी विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक जिला अध्यक्ष अमर सिंह मार्को ने ली है। बैठक के दौरान शनिवार को डिंडौरी ब्लाक अध्यक्ष पद पर ऐश्वर्यराम साहू को नियुक्त किया है। जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष अमर सिंह मार्को ने बताया कि डिंडौरी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले ब्लाक डिंडौरी, समनापुर, बजाग, करंजिया के कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई है। बैठक में क्षेत्रीय समस्याओं और विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक की गई है।
पंजाब में आम आदमी पार्टी बनने के बाद अब जिले में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं।
नवनियुक्त डिंडौरी ब्लाक अध्यक्ष ऐश्वर्यराम साहू का कहना है कि आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन की है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या जानेंगे और उनका पार्टी स्तर पर अधिकारियों से बात कर समाधान कराने की कोशिश करेंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर भी लोगों से चर्चा करेंगे। जहां आम आदमी पार्टी की सरकार है,
वहां पर सरकार के विकास कार्यों की जानकारी भी लोगों को देंगे। बैठक में दिलीप धनंजय, अतर कुशराम, संजय सिंह, हेमलता उइके, देवेंद्र यादव, घनश्याम यादव, रोशन लाल बर्मन, बसंत सिंह धुर्वे, झनक नेटी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इंडियन टीवी न्यूज़ संवाददाता मो0 सफर ज़िला डिंडोरी मध्य प्रदेश