जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@ छपारा जिला सिवनी से थाईलैंड तक के सफर में कामयाबी के झंडे गाड़ती हुई नमिता चंदेल
थाईलैंड के वॉटर स्पोर्ट एशियन चेम्पियनशिप में जिला सिवनी छपारा की नमिता को मिला ब्राउन मेडल
,भारत देश के लिए मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया,अगर हो हिम्मत जज्बा कुछ कर गुजर जाने का तो मिसाल बना देते हैं वे लोग छोटे परिवार छोटे शहर से होने के बाद जो कमाल नमिता ने किया वो हर किसी प्रभावित करता है और एक प्रेरणा देता है