फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार Rajasthan state head crime मोहम्मद इकबाल रंगरेज़ शाहपुरा आपसी रंजिश के चलते जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने के मामले में शाहपुरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है ।

आरोपी सुरेंद्र सराधना चंदवाजी थाना इलाके के टीबा वाली ढाणी लखेर का रहने वाला है । शाहपुरा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी । थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि सात फरवरी को आपसी रंजिश को लेकर बाइक सवार बदमाशों ने बिदारा निवासी रामजीलाल गुर्जर के मकान पर दिन दहाड़े फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए ।
फायरिंग में मकान की रैलिंग पर लगे शीशे टूट गए थे । दिन दहाड़े हुई फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत फैल गई थी । पुलिस टीम ने मामले की जांच कर अशोक व पवन को गिरफ्तार कर लिया था , जबकि अन्य आरोपी फरार चल रहे थे ।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के निर्देश पर एएसपी विद्याप्रकाश व शाहपुरा डीएसपी सुरेंद्र कृष्णिया के सुपरविजन में टीम गठित कर आरोपी सुरेंद्र गिरफ्तार कर लिया । फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है तथा फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है ।