प्रशांत सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश ……….
मृत लोंगो के नाम से पीएम आवास स्वीकृत कर लाखो रू फर्जीवाड़ा करने का आरोप……

डिंडौरी। जनपद पंचायत करंजिया अंतर्गत ग्राम पंचायत जाड़ासुरूंग के दर्जनों ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेड परिसर पहुंचकर सरपंच,सचिव एवं रोजगार सहायक के विरूध्द षिकायत कर कार्यवाही की मॉग किया है।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत जाड़ासुरूंग के सरपंच ,सचिव,रोजगार सचिव के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य योजनाओं में खुलकर भृष्टाचार किया जा रहा है। यह भी बताया कि जिम्मेदारों के द्वारा सभी तरह के निर्माण कार्यो में भारी भृष्टाचार करते हुए मनमानी पूर्वक षासकीय राषियों को आहरण कर बंदरबाट किया जा रहा है। ग्राम पंचायत जाड़ासुरूंग में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहीयो को छोड़कर मृत हितग्राहियों के नाम से फर्जी लोगो का खाता आई.डी. आधार कार्ड , लगाकर राशि आहरण कर लिया गया है।

जिसकी जानकारी किसी गांव के लोगो को पता नही था। ग्रामीणों ने बताया कि कलेक्टर के द्वारा कर्मचारियों को आवास चैंकिंग करने के निर्देष दिए है,उसी चैकिंग के दौरान लगभग 11 लोग मृत पाए गए है उनके नाम से पीएम आवास 2022 की सूची मे बनकर कम्पलीट दिखाई दे रहा है।
उन्होंने बताया कि कुछ ऐसे लगभग 26 हितग्राही हैं जिनको पता ही नही है कि उनका सूची में आवास पूर्ण बताया जा रहा है। इसके अलावा शौचालय निर्माण ,मनरेगा कार्य ,सी.सी. रोड़ ,पुलिया निर्माण,सड़क, स्टाम्प डेम समेत अनेकों योजनाओं से लाखो ,करोड़ो रूपये बंदरबाट किया जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सरपंच सुखिया बाई के नाम से मनबोध उरैती फर्जी हस्ताक्षर कर सरपंच और सचिव के द्वारा लाखो – करोड़ो रूपये का फर्जी बिलों में हस्ताक्षर कर राषि आहरण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सरपंच के पास ट्रेक्टर 6 नंग और मोटर साईकिल 5 नंग,महंगी कार , जमीन लालपुर में पंचास लाख का जमीन खरीदा , रूसा में 50 उमरिया में 20 लाख का जमीन ,सड़क किनारें , पन्द्रह लाख , बरेण्डा में 50 हजार एक मिक्चर मशीन है। ग्रामीणों ने सरपंच ,सचिव के द्वारा किए गए भृष्टाचार की जाँच कर कार्यवाही की मांग किया है।