
प्रेस नोट
बड़वानी जिले के पलसुद नगर में राठौड़ समाज की नविन कार्यकारिणी का गठन किया गया
पलसुद ——-नगर के निवाली रोड स्थित राठौड़ समाज धर्मशाला में समाज अध्यक्ष उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष सचिव को लेकर बैठक हुई। आयोजित बैठक जिसमें सर्वानुमति से कार्यकारिणी का गठन किया गया
जिसमें पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई।1 श्री कैलाश सखाराम जी राठौड़ 2 श्री ताराचंद -मुकुंद जी राठौड़ 3 श्री सीताराम -गेंदलाल जी राठौड़ 4 श्री हुकुमचंद- मोतीलाल जी राठौड़। 5 श्री बसन्त-मिश्रीलाल जी राठौड़ बैठक में चर्चा के दौरान समाज अध्यक्ष पद पर श्री आनंदीलाल – मणिलाल राठौड़ उपाध्यक्ष पद पर श्री राजेश-तुकारामजी राठौड़।
कोषाध्यक्ष पद पर श्री अम्रत – मिश्रीलाल जी राठौड़ सचिव पद पर श्री राहुल – कैलाशचन्द(पप्पूजी) राठौड़ को नियुक्त किया गया का नाम नियुक्त किया गया। इस पर सभी कार्यकर्ताओं ने सहमति दी। समाज अध्यक्ष ने कहा वे समाज विकास के लिए हर संभव काम करेंगे।
समाज के गणमान्य नागरिकों ने कहा कि समाज के चहुंमुखी विकास जिसमे आर्थिक, सामाजिक,राजनैतिक, शैक्षणिक एवं धार्मिक आयोजनों में समाज आगे बढ़े। इसके लिए समाज दृढ़ संकल्पित हो और समाज के युवा नई तकनीक के साथ अपना और समाज के साथ-साथ नगर एवं देश का नाम रोशन करने की दिशा में अपनी ऊर्जा का सार्थक प्रयोग करें।
वहीं नव नियुक्त नगर अध्यक्ष आनंदीलाल राठौड़ ने समाज को आश्वस्त किया कि समाज द्वारा सौंपें गए दायित्वों का वे ईमानदारी से निर्वाहन करेंगे, और समाज के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे इस दौरान रमेश जी राठौड़ हरि जी राठौड़ धनालाल जी राठौड़ हुकुम जी राठौड़ रूपराम जी राठौड़ दिनेश राठौड़ जी कैलाश राठौड़ जी चेतन राठौड़ विजय मनोज राठौड़ जी महेश राठौड़ रवि राठौड़ सजय राठौड़ देवकीनन्दन राठौड़ मनोज राठौड़ कमल राठौड़ उमेश राठौड़ जिसमें समस्त राठौड़ समाज के वरिष्ठ व युवा मौजूद रहे