बड़वानी *बाबा साहेब*
*अम्बेडकर जयंती पर निकाली शोभायात्रा*
पलसुद भारतीय सविधान के सिल्पी बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर नगर में शौभायात्रा के साथ मनाई गई।

शोभायात्रा हेमाद्रि गैस एजेंसी से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए मंडी गेट पर आकर समापन हुआ
शोभायात्रामें सामिल लोगों पर कई सामाजिक संगठनों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ।।

वहीं इस अवसर पर जय आदीवासी संगठन (जयस )द्वारा नगर के पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया इस अवसर पर श्री सरदार चौहान,रितेश नरगावे जहां लिया डुडवे रमेश चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सामिल थे।।
*बड़वानी ब्यूरो ओमप्रकाश गोले की रिपोर्ट*