*लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज उत्तर प्रदेश*
*कैसरगंज सांसद द्वारा राज ठाकरे के विरोध में जगह जगह लगाए गए पोस्टर*

*कैसरगंज लोकसभा के सांसद बृज भूषण शरण सिंह के बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने लोकसभ क्षेत्र के लोगों से पांच जून को अयोध्या पहुंचने की अपील की है। साथ राज ठाकरे को उत्तर भारतीयों से माफी मांगने की बात कही है*

*लोकसभा क्षेत्र कैसर गंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह जी ने। सांसद ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे को अयोध्या आने से पूर्व उत्तर भारतीयों से माफी मांगने की मांग की है। सांसद ने कहा कि राज ठाकरे ने उत्तर भारतीयों को अपशब्द कहे, साथ ही उन्हें मुंबई से भगा दिया। ऐसे में उत्तर भारतीयों से माफी मांगे*
*उनका कहना है कि माफी नहीं मांगेंगे तो हम सभी राज ठाकरे को अयोध्या में उतरने नहीं देंगे। लोकसभा क्षेत्र की जनता से पांच जून को अयोध्या पहुंचने की अपील सांसद ने की है। इसके लिए लखनऊ बहराइच मार्ग पर जगह जगह पोस्टर और बैनर भी लगाए गए हैं। सांसद के समर्थक भी राज ठाकरे से माफी मांगने की अपील कर रहे हैं*
रवि प्रकाश मिश्रा कि रिपोर्ट गोंडा।।।