प्रेस नोट
पुलिस अधीक्षक कटनी श्री मयंक अवस्थी द्धारा दिनांक 12.02.2021 को थाना कैमोर अतंर्गत ग्राम कलेहरा के पास हुए भीषण रोड एक्सीडेंट में कैमोर निवासी रित्तु खरे एवं दादूराम यादव की मृत्यु के मामले में कैमोर पुलिस को बारीकी से जांच कर कार्यवाही किए जाने आदेशित किया गया ।
हत्या के मामले का सनसनीखेज खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है एस.डी.ओ.पी विजयराघवगढ सुश्री शिखा सोनी एवं टी.आई. कैमोर अरविन्द जैन एवं पुलिस टीम ने पाया कि कलेहरा ग्राम की ओर से आ रही स्कुटी मोपेड को मालवाहक पिक अप वाहन मार्शल के चालक के द्धारा बुरी तरह से टक्कर मारने से मौके पर स्कूटी के चालक रित्तु उर्फ गौरव खरे 40 साल निवासी तिलक चौक कैमोर एवं दादू राम यादव 40 साल निवासी खलवारा गंभीर चोटें आने से मृत्यु हो गई एवं स्कूटी में सवार तीसरे व्यक्ति लाल जी दाहिया 35 साल निवासी ग्राम गुडगुडौहा को गंभीर हालत में इलाज हेतु विजयराघवगढ अस्पताल भर्ती कराया गया । टी.आई कैमोर अरविन्द जैन ने अपनी टीम के साथ गहन विवेचना कर पुख्ता साक्ष्य एकत्र किए फरार चल रहे फज्जू को उत्तर प्रदेश इलाहाबाद से कैसोर पुलिस टीम ने पकड़ा जिसने पूछताछ पर सनसनीखेज खुलासा किया कि मृतक रित्तु उर्फ गौरव खरे की पत्नी पुष्पलता खरे उर्फ नंदनी तिवारी का अमित चक्रवर्ती के अवैध संबंध थे
प्रकरण में आरोपी वाहन चालक फज्जू उर्फ फैजल खान के साथ ही वारदात के आपराधिक षडयंत्र में शामिल महिला आरोपी पुष्पलता खरे उर्फ नंदनी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और फरार चल रहे आरोपी अमित चक्रवर्ती एवं फैजान बेग की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जबलपुर एवं दमोह भेजी गई हैं । .
रिपोर्ट =ब्योरो चीफ राजेश कुमार तिवारी
