तपोभूमि चित्रकूट जनपद के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर आश्रम नांदी के हनुमान जी को विगत कई वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार विशाल शोभायात्रा नांदी आश्रम से लेकर रगोली जनपद चित्रकूट होते हुए शोभा यात्रा कामतानाथ स्वामी चित्रकूट पहुंची और वही भगवान राम के तपोस्थली कामदगिरि महाराज के परिक्रमा करने के बाद सभी श्रद्धालु उसी रामधुनी में वापस नांदी आश्रम पहुंचे जहां विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा था आज के दिन यहां लाखों लोग सिद्ध हनुमान जी का प्रसाद ग्रहण करते हैं और अपने जीवन को सफल बनाते हैं यह जनपद चित्रकूट का आश्रम जिले में ही नहीं प्रदेश तथा पूरे हिंदुस्तान में अपने अद्भुत अलौकिक और शुद्धता के लिए सदियों सदियों से प्रसिद्ध है
प्रसिद्ध हनुमान जी महाराज नांदी आश्रम को चित्रकूट के कामदगिरि महाराज के दर्शन करा कर कराया गया परिक्रमा यह स्थान अपने सिद्धि के लिए जिले में ही नहीं बलिक पूरे हिंदुस्तान में विख्यात है ऐसी अद्भुत मूर्ति आज तक हिंदुस्तान में किसी कोने में तैयार नहीं हुई है नांदिया श्रम के हनुमान जी का एक पैर आज भी पाताल में है संजय मिश्रा ब्यूरो चीफ इंडियन टीवी न्यूज़ चित्रकूट उत्तर प्रदेश
