
भारतीय किसान यूनियन अवध राजू गुप्ता संगठन की महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारी के साथ वर्षों से हो रहा अन्याय –
सीतापुर की ब्लाक परसेंडी थाना खैराबाद के अंतर्गत बहादुर पुर गांव की निवासी, मायावती पत्नी दयाराम की आम की बाग चार बीघा जिसमें 24 पेड़ है मायावती को बीमारी के कारण आम की फसल पर गांव के प्रधान व प्रधान के मामा रमेश व दिनेश भार्गव खैराबाद के निवासी से आम की फसल पर प्रति वर्ष 5 हजार रुपए के हिसाब से बेंच दिया वर्ष 2017 मे बेंची हुई फसल का हिसाब बराबर हो गया
तब बाग के मालिक ने दवा छिड़काव गुड़ाई जुताई स्वयं किया आम की फसल को प्रधान व रमेश, दिनेश ने दबंगई से आम तोड़ लिए महिला बिरोध करती रही न्याय के लिए थाने गई वर्ष 2020 तक यही चलता रहा पीड़ित महिला ने पिछले वर्ष थाना खैराबाद न्याय के लिए फसल तोड़ने से पहले पुलिस द्वारा बिपच्छी गण को बुलाया गया पंचायत हुई उपरोक्त दबंगों ने कहा अभी हमारी फसल बाकी है पीड़िता महिला ने कहा चार वर्ष पहले बाग छूट गई थी दबंगई से फसल तोड़ते रहे दबंगो ने कहा कसम खा जाओ तो पीड़ित महिला ने अपनी व बच्चों की कसम खाई पुलिस के सामने फैसला हुआ बिपच्छी दबंगों ने कहा बाग से हमसे कोई मतलब नही है फिर भी उपरोक्त ने फसल को तोड़ लिया इस वर्ष की फसल को पीडि़त महिला ने बीमारी के चलते संगठन के ब्लाक उपाध्यक्ष राममिलन मिश्रा से प्रति वर्ष आम की फसल पर 25000 रुपए लिए अबकी बार दवा छिड़काव तीन बार जुताई गुड़ाई देखभाल राममिलन मिश्रा ने की 16/2/2021 को उपरोक्त दबंगो ने जहरीली दवा का छिड़काव कर दिया जिससे बौर काला सूख रहा है जिसकी सूचना
संगठन के माध्यम से थाना प्रभारी को लिखित मे दी गई आज दिनांक 22/2/2021 को पुलिस द्वारा बिपच्छियो को बुलाया गया पीड़ित महिला को थाना प्रभारी ओपी राय साहब के सामने अपना पछ रखने के लिए पेश किया गया पीड़ित ने अपना पछ रखा दूसरे पछ को बुलाया गया वह लोग थाने से भाग गए थानाध्यक्ष महोदय ने पीड़िता महिला से कहा शनिवार को hiथाना दिवस मे आ जाओ अब देखो पीड़िता को न्याय मिलता है या नहीं !
आपका किसान सेवक
ओमप्रकाश मिश्रा
जिला सचिव सीतापुर. . अनुराग दीक्षित ब्यूरो चीफ सीतापुर