ब्रेकिंग न्यूज़
जनपद चित्रकूट में ग्राम औदहा थाना पहाड़ी में भैरव लाल उर्फ भैरो दयाल वर्मा जी की 13 वर्षीय बच्ची के साथ रात में बलात्कार हुआ और थाना नहीं जाने दिया गया पीड़ित एवं उसके माता-पिता को गाड़ी में बैठाकर मंझनपुर अस्पताल ले जाया गया इलाज के लिए वहां पर ले जाकर डॉक्टरों से परिवार वालों की कोई बातचीत नहीं कराई गई रात में उसकी हत्या कर दी गई ।

अथवा पीड़ित गवाह ना बन पाए इससे उसकी हत्या कर दी गई घटना की जिम्मेदारों की तत्काल गिरफ्तारी हो और पीड़ित परिवार को उचित न्याय मिल पाएऔर अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलाया जाए यह पीड़ित परिवार की आशा है कि हमें उचित न्याय मिले
।।।सी एल सिंह जिला रिपोर्टर चित्रकूट