
*पूरनपुर पीलीभीत*
माधोटांडा गोमती उद्गम स्थल का मामला है कि नाना नानी ने संपत्ति के विवाद को लेकर बच्चे के शव को दफना दिया गया पुलिस के द्वारा रिपोर्ट नहीं लिखे जाने के कारण मामला पहुंचा कोर्ट करीब 6 महीने पहले का मामला है नाना नानी पर हत्या का आरोप बताया जा रहा है ।
आरोप की पुष्टि करने के लिए आज करीब 6 माह बाद कब्र से निकाला जाएगा मासूम का शव, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खोदी जाएगी कब्र। संपत्ति विवाद में नाना-नानी पर लगा था हत्या का आरोप, पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट तो कोर्ट पहुंचा मामला। हाई कोर्ट के आदेश पर होगी पुनः विवेचना, थाना माधोटांडा क्षेत्र के गोमती उद्गम स्थल का मामला।
*इंडिया टीवी न्यूज चैनल तहसील रिपोर्टर बलदेव सिंह संधू जिला पीलीभीत से रिपोर्टिंग*