24 मई को सीमा पार कर दिल्ली गए थे सीतामढ़ी में धराए चीनी नागरिक।
भारत-नेपाल सीमा पर गश्त लगा रहे एसएसबी जवानों ने रविवार को भिठ्ठामोड़ चेकपोस्ट के निकट संदिग्ध अवस्था में दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

…भारत-नेपाल सीमा पर गश्त लगा रहे एसएसबी जवानों ने रविवार को भिठ्ठामोड़ चेकपोस्ट के निकट संदिग्ध अवस्था में दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। सुरंसड थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि एसएसबी के हेड कांस्टेबल मुरारी कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
उनके पास से एसएसबी ने दो पासपोर्ट, एक काला कपड़ा, ईयर फोन, मोबाइल पॉवर बैंक, कुल 133 डॉलर, भारतीय करेंसी पांच सौ के चार नोट, सिगरेट का डिब्बा, एटीएम कार्ड, मेडिसिन, इकोनोमी क्लास का बोर्डिंग पास आदि बरामद किये गए हैं।दोनों चीनी साइकिल से नेपाल बॉर्डर तक पहुंचे। 24 मई को भारतीय सीमा में प्रवेश कर टैक्सी से नोएडा चले गए। वहां वे अपने मित्र के पास 10 जून तक रहे। नोएडा से दोनों टैक्सी से भिट्ठामोड़ पहुंचे।
वहां से दोनों रिक्शा से सीमा पर करने की तैयारी में थे। इस दौरान सीमा पर तैनात जवानों ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी कमांडेंट ने बताया कि चीनी नागरिकों से प्राप्त सामान व मोबाइल फोन के संवाद के विश्लेषण से प्रतीत होता है कि दोनों वित्तीय जालसाजी में संलिप्त हो सकते हैं। दोनों किसी वित्तीय जालसाजी के रैकेट में सहयोगी भी हो सकते हैं। दोनों को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया।
सिकन्दर पासवान ब्यूरो रिपोर्टर सीतामढ़ी
#Indian news tv #