जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@ 7 प्रत्याशियों ने प्रस्तुत किया नाम निर्देशन पत्र
नगरीय निकायों के आम निर्वाचन वर्ष- 2022 के कार्यक्रमानुसार शनिवार 11 जून से नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति की कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी है। नगरपालिका सिवनी के 24 वार्डों, नगरपरिषद बरघाट के 15, नगरपरिषद छपारा के 15 तथा केवलारी के 15 वार्डों के लिए नाम निर्देशन पत्र 18 जून 2022 दोपहर 3.00 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे।
प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार 13 जून को नगरपालिका सिवनी के 24 वार्डों के पार्षद पद हेतु कुल 46 व्यक्तियों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया है। वहीं वार्ड क्रमांक 5 के लिए ज्ञानचंद सनोड़िया ने, केवलारी नगरपरिषद मे वार्ड क्र.- 8 के लिए रामशरण प्यासी ने, बरघाट नगरपरिषद के वार्ड क्र.15 पार्षद पद के लिए हरिशंकर तेकाम एवं वार्ड क्र. 14 से पार्षद पद के लिए श्रीमती निधि जैसवाल ने अपना नाम निर्देश पत्र प्रस्तुत किया है। इसी तरह नगरपरिषद छपारा के वार्ड क्र. 3 के लिए रघुवीर कुमार अहिरवार, वार्ड क्र.10 के लिए रामसिंह ठाकुर तथा वार्ड क्र.14 से विशाल सिंह ने अपना नाम निर्देशन पत्र पस्तुत किया।
जारी कार्यक्रमानुसार नाम निर्देशन पत्रों की जांच 20 जून को की जाएगी। अभ्यार्थियों से नाम वापिसी लेने अंतिम तिथि 22 जून दोपहर 3.00 बजे होगी तथा 22 जून को ही शेष बचे अभ्यार्थियों को प्रतीक चिन्हों का आवटंन कर दिया जाएगा। प्रथम चरण में सिवनी नगरपालिका तथा नगरपरिषद बरघाट का मतदान 6 जुलाई को तथा द्वितीय चरण में नगरपरिषद छपारा एवं केवलारी में 13 जुलाई को प्रात: 7.00 से शाम 5.00 बजे तक मतदान होगा। तथा प्रथम चरण की मतगणना 17 जुलाई को एवं द्वितीय चरण की मतगणना 18 जुलाई को होगी।