सिवनी/स्कूल चले हम अभियान का प्रथम चरण 17 जून से

जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@ स्कूल चले हम अभियान का प्रथम चरण 17 जून से

जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा जानकारी दी गई कि राज्य शिक्षा केन्द्र म.प्र.भोपाल द्वारा वर्ष 2022-23 का अकादमिक सत्र 17 जून 2022 से प्रारंभ किया जा रहा है। प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा के लोकव्यापीकरण का मुख्य उददेश्य कक्षा 1 से 12 तक शत-प्रतिशत विद्यार्थियों का विद्यालय में प्रवेश एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा सुनिश्चित करना है।

 

 

जून माह में विद्यार्थियों के प्रवेश एवं विभिन्न योजना अंतर्गत प्रात्रता का निर्धारण एवं सत्र की अन्य प्रारंभिक तैयारियों पूर्ण करने के साथ विद्यार्थियों में विज्ञान, गणित एवं भाषा की कठिन अवधारणाओं का अभ्यास कराया जाए, ताकि माह जून से पाठ्यक्रमानुसार पढाई में कोई कठिनाई ना हो। इस व्यवस्था से छात्रों में अध्ययन-अध्यापन में निरंतरता बनी रहेगी। सत्र 2022-23 में भी स्कूल चले हम अभियान 03 चरणों में संचालित किया जावेगा। स्कूल चले हम अभियान का प्रथम चरण 17 जून से 30 जून 2022 तक किया जावेगा, जिसमें विभिन्न गतिविधियों की जानी है।

 

 

जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र ने बताया कि 17 जून को प्रवेश उत्सव मनाया जाकर विशेष भोज (मध्यान्ह भोजन) का आयोजन किया जाए साथ में उसी दिवस प्रत्येक विद्यालय में शाला प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन। 17 जून 2022 से कोविड-19 संकम्रण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए छात्र-छात्रों की सुरक्षा तथा अकादमिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए शाला में संचालन यथा मास्क, दो गज की दूरी एवं सेनेट्राइजर का उपयोग करते हुए समय-सारणी अनुसार विद्यालय का संचालन किया जाए। 17 जून 2022 से प्रत्येक स्कूल के प्राचार्य/प्रभारी प्राचार्य/प्रधान पाठक अथवा स्कूल प्रभारी द्वारा एमशिक्षा मित्र पर शाला में उपस्थित विद्यार्थियों की संख्या एवं शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज की जावे।

 

 

 

 

इसके साथ कक्षा 1 में प्रवेश लेने वाले बच्चों एवं शाला से बाहर बच्चों का चिन्हांकन करते हुए शासकीय शालाओं में प्रवेश दिलाया जाए। 18 जून को बालसभा का आयोजन, 20 से 25 जून के मध्य पालक सम्मेलन, समग्र शिक्षा पोर्टल एवं एमपी टास पर प्रविष्टि का कार्य 30 जून तक अनिवार्यतः पूर्ण किया जाए।

Leave a Comment