
मुआवजा न मिलने से नाराज किसान ने स्कूल पर किया कब्जा
भैंसे बधी देख अध्यापक के फूले हाथ पांव
मानिकपुर/चित्रकूट मानिकपुर तहसील अन्तर्गत मारकुंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छेरिहाखुर्द में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार/शनिवार को भू स्वामी ने मुआवजा न मिलने पर अपने जमीन पर बने विद्यालय में पालतू जानवरों को बांध कर कब्जा कर लिया शनिवार को विद्यालय पहुँचे अध्यापक भोला प्रसाद ने जानवरो को देख कर भौचक्का रह गए ग्राम वासियो से जानकारी करने पर पता चला कि गाँव के ही निवासी केदार प्रसाद यादव ने भैंसे बाध दी है और उसका कहना है कि यह विद्यालय मेरी जमीन पर बना है और आज तक मुझे इसके बदले में किसी तरह का मुआवजा नहीं दिया गया जिसके कारण मैंने विद्यालय पर अपना कब्जा कर लिया है काफी समझाने बुझाने के बाद जब मामला नही सुलझा तो अध्यापक ने इसकी जानकारी विभागीय अधकारियों को दी और यूपी 112 डायल को मौके पर बुला कर मामले की जानकारी दी पुलिस ने उक्त व्यक्ति को थाने ले जाकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए विद्यालय खाली करने को आदेश दिया।
बतादे की शनिवार को विद्यालय खुलने के पहले अपनी जमीन पर बने विद्यालय मे भैंसे बाध कर कब्जा करने के मामले पर अध्यापक द्वारा सूचना देने पर पहुची पुलिस
केदार प्रसाद यादव को गिरफ्तार कर थाने ले गयी और धारा 151 के अंतर्गत चालान किया गया
मामला मानिकपुर तहसील के पूर्व माध्यमिक विद्यालय द्देरिहा खुर्द गांव के केदार प्रसाद यादव ने गांव के निवर्तमान प्रधान दुवसियां देवी के प्रतिनिधि रामराज के कहने पर अपने जमीन मे विद्यालय को देने तथा इसके बदले दूसरी जमीन देने को कहां गया था लेकिन केदार यादव को बार बार सिर्फ अश्वासन मिल रहा था शनिवार केदार यादव प्रधान से नाराज हो कर अपने सभी मवेशी स्कूल मे बंद कर गेट मे अपना ताला लगा दिया । विद्यालय के प्रधानाघ्यापक देव कुमार ने तत्काल 112 यूपी डायल को सूचना दी ।सूचना मिलते ही पुलिस व मारकुंडी थाना प्रभारी रमेश कुमार मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुच विद्यालय से मवेशी हटवा तथा केदार प्रसाद को 151 के तहत चालान कर दिया । थाना प्रभारी ने बताया कि निवर्तमान प्रधान व केदार के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है जिससे नाराज हो केदार ने अपनी मवेशी बांध दी थी ।
रिपोर्ट, जितेन्द्र मोहन शुक्ला मानिकपुर जिला चित्रकूट