
ब्रेकिंग न्यूज जिला रामपुर
आज मनाया गया अंर्तराष्टीय योगा दिवस
आज जिला रामपुर के तहसील बिलासपुर क्षेत्र ग्राम हरैया कला मे अंर्तराष्टीय योगा दिवस का आयोजन किया गया इस में कई लोगों ने भाग लिया ग्राम प्रधान सरदार जतिंन्दर सिंह पन्नू जी ने आऐ सभी लोगो को अपील की योगा करने से सरीर स्वास्थ्य रहता है ।
जैसे आज लोग बीमारियों से पीड़त हैं हर वख्त अंग्रेज़ी तरह तरह की दवा लेते यह भी अपील की है सभी बूढ़े नौजवान बच्चो को सुबह सुबह योगा करना चाहिए और ः इस मौके पर मोजूद रहे बी डी सी सदस्य महिंद्रपाल वाल्मीक और आगंनबाड़ी की महिला मौजूद रही ः
सतनाम सिंह
जिला ब्योरो चीफ
इंडियन टीवी न्यूज चैनल रामपुर