फिरोजाबाद राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत कौशल निशुल्क प्रशिक्षणार्थियों को आज ड्रेश, सिलेबस ब बैग वितरण समारोह का आयोजन पारस कम्प्यूटर सेंटर कोटला रोड पर किया गया।

मुख्य अतिथि विधायक सदर श्री Manish Asija जी द्वारा इस समारोह में 30-30 के 4 बेचो के कुल 120 बच्चियों को फैशन डिजाइनिंग प्रशिक्षण के अंतर्गत ड्रेस सिलेबस बैग आदि का वितरण किया गया।साथ ही केंद्र ब प्रदेश सरकार की लोककल्याण कारी योजनाओं से अवगत कराया। गया