जिला सिवनी नगरपालिका सीएमओ ने निरीक्षण कर देखी सफाई एवं पेयजल आपूर्ति व्यवस्थाएं

जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@ जिला सिवनी नगरपालिका सीएमओ ने निरीक्षण कर देखी सफाई एवं पेयजल आपूर्ति व्यवस्थाएं

 

 

कलेक्टर डॉ.राहुल हरिदास फटिंग के आदेशानुसार अतिवर्षा से जलभराव एवं नगरीय क्षेत्र में फैली गंदगी का निरीक्षण एवं निराकरण करने को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री पूजा बुनकर ने महावीर वार्ड, सीवी रमन वार्ड, भैरोगंज, दलसागर तालाब एवं उत्कृष्ट विद्यालय के सामने जलभराव की स्थिति एवं विभिन्न स्थानों में फैली गंदगी का निरीक्षण किया एवं सफाई अमले को त्वरित सफाई करने हेतु निर्देशित किया गया।

वहीं सीएमओ सुश्री बुनकर द्वारा स्वच्छता नोडल अधिकारी विकास मेहरा को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाकर 24 घण्टे में जबाब मांगा गया है। जलप्रदाय की लगातार मिल रही शिकायत के चलते लाइनमैन कुंदन सिंह बघेल का वार्ड भी परिवर्तन किया गया।

Leave a Comment