कटनी जिले में हो रही चोरियों का किया खुलासा एसपी मयंक अवस्थी द्वारा जिसमें लाखों रुपए के जेवरात हुए बरामद
जिले में हो रही चोरियों को देखते हुए एसपी मयंक अवस्थी जिले में हुए सख्त सभी थानों को निर्देश दियाएसपी मयंक अवस्थी के निर्देशों का पालन करते हुए जिले के सभी थाना प्रभारी द्वारा अपनी मुख्य सूचना तंत्र को दुरुस्त करते हुए एक बड़ी सफलता अर्जित की बड़वारा प्रभारी रोहित डोंगरे द्वारा अपनी टीम सदस्यों को दो गुटों में विभक्त कर बसाडी स्कूल के पास पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान की घेराबंदी कर जहां से छे लोगों को गिरफ्तार कर लूट में उपयोग की जाने वाली सामग्री इलेक्ट्रिक कटर, पलाश पाना पेचकस कुल्हाड़ी सब्बल चाबी का गुच्छा टॉर्च मिली जिनको अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर चोरी करने की योजना बनाना स्वीकार की थाना बड़वारा के अपराध क्रमांक चार सौ ईकसट/बीष धारा चार सौ संतावन, तीन सौ अस्सी में चोरी गया मसरुका जप्त किया सामग्री, चांदी की करधन, चांदी की पायल दो, चूड़ा, सोने का टॉप्स, मंगलसूत्र, थाना बड़वारा के अपराध क्रमांक, चोरानवे/दो हजार इक्कीस धारा चार सौ संतावन, तीन सौ अस्सी मैं चोरी गया मशरू का चांदी के जेवर, दो जोड़ी पायल, एक डोरा एक जोड़ी छल बल एक जोड़ी गजरा एक जोड़ी कंगन एक सुतिया एवं सोने की बाली थाना स्लीमनाबाद के अपराध क्रमांक तीन सौ पचपन/उनीश धारा चार सौ संता वन तीन सौ अस्सी मैं चोरी गया माल मजदूरों की चांदी की चार जोड़ी पायल थाली कटोरी दश जोड़ी बिछिया तेरा चूड़ी बरामद की इसी तरह कटनी जिले में रंगनाथ चौकी अंतर्गत रात में सुने घर का ताला तोड़कर सोने व चांदी के जेवर चोरी करने वाला अपचारी बालक को पकड़ कर पूछताछ की जिसमें ₹ एक लाख के जेवर बरामद किए चार नग वाली सोने की चूड़ी वजन बीस ग्राम एक जोड़ी सोने की झुमकी वजन सात ग्राम तीन जोड़ी चांदी के घुंघरू लगे कंगन एक सो चार ग्राम एक जोड़ी चांदी की हाथ की मेहंदी इकतालीस ग्राम एक जोड़ी चांदी की पैर की पायल पेसट ग्राम एक जोड़ी चांदी की घुंघरू लगी पायल दो सौ छतिश ग्राम तीन चांदी की लक्ष्मी गणेश बने सिक्के चौतिश ग्राम एक नग चांदी का झालर वाला कमर का करधन चार सौ नभेय ग्राम एकनाथ चांदी का झालर वाला कमर का करधन हाफ एक सो अठाशी ग्राम बरामद किया गठित की गई टीम द्वारा लगातार सघन चेकिंग की गई इस दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर आपचारी बालक गड्ढे टोला श्मशान भूमि के बाद बैठा हुआ मिला चौधरी के जेवर बेचने की चर्चा कर रहा था जिसे पकड़ कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने जुर्म अपना स्वीकार किया पूछताछ पर मेमोरेंडम कथन जप्त किया अपचारी बालक की दस्तायबी की गई चोरी की वारदातों को देखते हुए मयंक अवस्थी एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा के निर्देशन में सभी थाना प्रभारियों के सहयोग से लाखों की चोरी का पर्दाफाश किया। जिसमें एसपी मयंक अवस्थी द्वारा पुलिस स्टाफ में सराहनीय भूमिका निभाने वालों को पुरस्कृत करने की घोषणा की।
रिपोर्ट=राजेश कुमार तिवारी
