इंडियन टीवी न्यूज़
पीथमपुर में बस और मैजिक चालक की गुंडागर्दी आए दिन करते हैं आम लोगों से गाली गलौच
पीथमपुर आईसर चौराहे पर बस एवं मैजिक चालकों के आए दिन हो रहे हैं हौसले बुलंद नहीं है प्रशासन का खौफ आखिर कब होगी इन पर कानूनी कार्रवाई
स्थान पीथमपुर
पीथमपुर धार ब्यूरो चीफ अमजद पटेल की रिपोर्ट
एंकर :औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर पीथमपुर स्थित आईसर चौराहे पर बस एवं मैजिक स्टैंड है जहां से सवारी आना-जाना करती है वही कुछ बस और मैजिक वाले आम लोगों से अभद्र व्यवहार एवं गाली गलोच करते हैं वहीं इन लोगों में शासन-प्रशासन का कोई डर नहीं है और आम लोगों से एवं मजदूरों से अपनी मनमर्जी किराया वसूला जा रहा है और आम लोग जादा किराया लेने पर विरोध करते हैं तो उन्हें आधे रास्ते पर उतार ही उतार देते हैं पीथमपुर में जो बस और मैजिक चल रहे हैं उनमें से आधे से ज्यादा के पास फिटनेस और कागज भी नहीं है