
रायपुर:-विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा श्रीमद् भागवत कथा में सम्मिलित होकर आशीर्वाद लिया और क्षेत्रवासियों की खुशहाली कामना की
(सौरभ यादव)तिल्दा-नेवरा :- धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने आज ग्राम पंचायत मुरा में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा सम्मिलित होकरआशीर्वाद लिया और क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने इस अवसर भागवत कथा को श्रीफल भेंट श्रीमद् भागवत कथा की आरती उतारी और वहां पर बैठकर कथा का श्रवण किया और कहा कथा सुनने से मन को शांति मिलती है। यहां धर्म के प्रति लोगों की रूची बढ़ी है जिसका नतीजा है कि कई जगह यज्ञ हवन एवं कथा का आयोजन किया जा रहा *है जिसमें समाज में एक स्वच्छ वातावरण बना है।इस अवसर पर भारी संख्या में आसपास के श्रद्धालु गढ़ कथा का श्रवण किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में श्री टोकेन्द्र गायकवाड़ जनपद सदस्य सभापति प्रतिनिधि जनपद पंचायत तिल्दा, महिला ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सरोजनी वर्मा , लकेश्वर कोशले अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब ,अश्वनी बांधे, पंच , डेरहाराम निलमर्कर पंच,मन्तराम साहू कांग्रेस नेता , सन्तोष साहू वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, श्रीमती कांति वर्मा पंच ,रमौती साहू महेश वर्मा,रामकुमार शर्मा ,खोपचन्द साहू, मंगलू साहू,पहलाद वर्मा ,एवं लोग उपस्थित थे।