बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रमई राम का निधन, पटना के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस
*************************************
वक्त की बड़ी खबर सियासी गलियारे से आ रही है. जहां बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रमई राम का निधन हो गया है. बता दें की पूर्व मंत्री रमई राम मेदांता अस्पताल में 82 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है. पूर्व मंत्री रमई राम कई दिनों से बीमार चल रहे थे. इनका इलाज पटना के मेदांता अस्पताल में चल रहा था. इस खबर के बाद सियासी गलियारे में शोक की लहर है.
रमई राम बोचहां से 9 बार विधायक रह चुके हैं. रमई राम बोचहां से तीन बार आरजेडी, एक बार जेडीयू, दो बार जनता दल समेत तीन बार दूसरे अन्य दलों से चुनाव जीत चुके हैं. रमई राम आरजेडी के बड़े नेता में जाने जाते रहे हैं. रमई राम 1990 से 2015 तक बिहार सरकार में मंत्री रहे हैं. बोचहां को रमई राम का गढ़ कहा जाता था.
इंडियन टीवी न्यूज / ब्यूरो चीफ शांति मुकुल मुजफ्फरपुर, बिहार