
इंडियन न्यूज श्री गंगानगर संवाददाता पवन कुमार जोशी
प्राचीन ढाब में गन्दे पानी की निकासी रोकने
चार दिवारी करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
सूरतगढ़(श्री गंगानगर)
नपा कार्यालय पर वार्ड-39 के नागरिकों का विरोध प्रदर्शन ,
पालिका में ईओ के नहीं मिलने से नाराज नागरिकों ने लगाया धरना
बड़ी संख्या में महिला पुरुषों ने प्रशासन के विरुद्ध की जमकर नारेबाजी,
प्राचीन ढाब में बरसाती पानी के ओवरफ्लो से फैली गंदगी से वार्डवासियों में आक्रोश,
मौके पर पहुंचे ईओ विजय प्रताप को लोगों ने सुनाई खरी-खोटी,
ईओ को ज्ञापन सौंपकर पानी निकासी कर चारदीवारी की रखी मांग,
पार्षद हरीश दाधीच, गौरव बलाना, अशोक नागपाल व वार्ड वासी रहे मौजूद