
*💐💐प्रेस नोट 💐💐*
दिनाँक 27/07/2022
थाना सारंगपुर, जिला राजगढ
*दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने मे थाना सारंगपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता*
महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध घटित अपराधों में त्वरित संज्ञान लेकर कार्यवाही क हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में सारंगपुर पुलिस टीम द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के संबंधी अपराध के शीघ्र निराकरण हेतु जिले में जारी अभियान के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश जी गोस्वामी (भापुसे ), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद व एसडीओपी महोदय सारंगपुर सुश्री जोइस दास के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सारंगपुर व उनकी टीम को दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 19.07.2022 को फरियादी ने थाना निशातपुरा जिला भोपाल मैं रिपोर्ट किया कि दिनांक 08.07.22 को मैं अपनी दोस्त महिला से मिलने सारंगपुर गई थी जब दोस्त महिला ने आरोपी को फोन करके घर बुलाया और मेरे साथ आरोपी ने दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी दी है जिसमें मेरी दोस्त महिला ने आरोपी का साथ दिया फरियादी की रिपोर्ट पर थाना निशातपुरा जिला भोपाल में 0/22 धारा 376 506 34 भादवी का पंजीबद्ध किया गया! थाना निशातपुरा जिला भोपाल से दिनांक 26/07/22को अपराध डायरी प्राप्त होने पर थाना सारंगपुर में असल अपराध क्रमांक 413/2022 धारा 376, 506, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया आरोपी की तलाश हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई एवं दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस टीम सारंगपुर द्वारा 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक आसुतोष उपाध्याय , उनि रचना परमार, आरक्षक नवीन, आरक्षक श्याम शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
– सारंगपुर जिला राजगढ़ से महेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट।।