महिला सिपाहियों को अवसाद से निकालेगी आंतरिक शिकायत समिति
कोंच। सरकारी सेवा के दौरान कभी कभी महिला सिपाहियों के सामने आ खड़ी होने बाली समस्याओं को लेकर उनमें उपजने बाली अवसाद की स्थिति में कहीं उनका आत्मबल कमजोर न हो जाए इसके लिए एक अच्छी पहल पुलिस विभाग द्वारा की गई है। शासन द्वारा गठित आंतरिक शिकायत समिति की सदस्याओं ने पुलिस कप्तान डॉ. यशवीर सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को कोतवाली में कोंच सर्किल के सभी चारों थानों की महिला सिपाहियों के साथ बैठक करके उनसे संवाद स्थापित किया और उन्हें समझाया कि किसी भी विपरीत परिस्थिति में घबराने या आत्मबल कमजोर करने की जरूरत नहीं हैं। अपनी दिक्कत को समिति के साथ साझा करें ताकि उसका निदान कराया जा सके।
पुलिस कप्तान डॉ. यशवीर सिंह के निर्देश और सीओ राहुल पांडे की देखरेख में शुक्रवार को आंतरिक शिकायत समिति की चार सदस्यीय टीम जिसमें इंसपेक्टर ललित कुमारी, महिला थानाध्यक्ष नीलेश कुमारी, महिला कांस्टेबल दिनेश कुमारी तथा समाजसेवी महिला गरिमा पाठक शामिल हैं, ने कोतवाली में सर्किल के चारों थानों कोंच, कैलिया, नदीगांव और एट में तैैनात महिला सिपाहियों के साथ बैठक की। टीम ने महिला सिपाहियों का मनोबल बढाते हुए कहा, नौकरी के दौैरान किसी प्रकार का तनाव कतई न पालें और अगर कोई समस्या है तो उसेे लेेकर ज्यादा परेशान होनेे की जरूरत नहीं है। शांतिपूर्ण तरीके सेे धैर्य के साथ उस समस्या से निकलनेे का प्रयास करें और अगर उससे निकलने में खुद को सक्षम न पा रहीं हों तो उसे समिति के साथ साझा करें ताकि उसे उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाकर उसका यथोचित समाधान कराया जा सके। बैठक के बाद महिला थानाध्यक्ष नीलेश कुमारी ने पत्रकारों को बताया कि नौकरी के दौरान महिला सिपाहियों के सामनेे जरूरत के मुताबिक अवकाश नहीं मिल पाने या घर परिवार को लेकर तमाम ऐसी समस्याएं आती रहती हैं जिन्हेें लेकर वे अपसेट हो जाती हैं और उनमें अवसाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। उन्हें समझाया गया है कि अपना आत्मबल बनाए रखेें और समस्या को आंतरिक शिकायत समिति के साथ साझा कर उससे निकलने का प्रयास करें तथा पूरी ऊर्जा के साथ अपनी सेवा को अंजाम दें।
रिपोर्ट।।। रोहितसोनी जिला ब्यूरो इंडियन टीवी न्यूज जालौन
