
//गऊ सेवा का धर्म युवाओं की टीम ने मानव धर्म निभाया// शाहगढ़ हथगोला की चपेट में आई गाय की 1 माह में हो गई मौत करीब एक माह पहले नगरीय क्षेत्र की वन भूमि पर विचरण कर रही गाय आटे में विस्फोटक खाने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी हादसे में गाय का जबड़ा फट गया था जबड़ा फटने से गाय खाने में असमर्थ थी तो कुछ गऊ सेवा संघ एवं पालक ं ने नगर के गौ सेवकों द्वारा एवं चिकित्सक द्वारा गाए के उचित आहार की व्यवस्था की गई और शुक्रवार के दिन गाय ने अंतिम सांस ली साथ ही गौ सेवक ने मिलकर अंतिम क्रिया की और गाय को दफनाया फूल मालाएं पहनाकर किया जिसमें गौ सेवकों के रूप में गोलू विश्वकर्मा हल्के रैकवार दीपू राजा धीरज प्रजापति और कई अन्य गो सेवक उपस्थित रहे हादसे के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था लेकिन कुछ कारण बस सुराग नहीं लगा पाए और नगर में और अन्य कहीं ऐसी घटना ना हो प्रशासन को जागरूक करने की मांग की है साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है //शाहगढ़ से तहसील ब्यूरो धीरज प्रजापति//