
ब्रेकिंग-
वाराणसी
ढेलवरिया लाइन किनारे लगी भीषण आग।।
लाइन किनारे बसे झोपड़पट्टीया जलकर हुआ खाक।
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद है।
भोर में लगी आग से काफी नुकसान।
मौके पर जैतपुरा थाने की पुलिस भी मौजूद।
सूत्रों के हवाले से आग लगभग भोर 3:00 से 4:00 के बीच में आग लगी है।
आग से पूरा क्षेत्र धुंए में तब्दील स्वास्थ्य केंद्र में धुंए भरे हुए है।
अभी भी मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद।
रंजना सिंह
इंडियन टीवी न्यूज़ वाराणसी
ब्यूरो चीफ