
रोसड़ा-खगड़िया रेलखंड पर हुआ रेल हादसा, जानकी एक्सप्रेस हुई दुर्घटनाग्रस्त
नयानगर (बखरी) ढाला के समीप ट्रेन एवं पोकलेन में जोरदार टक्कर हुई है।
टक्कर में पोकलेन के परखच्चे उड़ गए। ट्रेन के इंजन को भी नुकसान पहुँचा। ट्रेन का नाम जानकी एक्सप्रेस बताया जा रहा है। जो समस्तीपुर से जयनगर की ओर जा रही थी। लेकिन नयानगर के पास पूल संख्या 11 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
घटना में पोकलेन का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।