
भोजपुर ब्यूरो चीफ
भोजपुर जिला के सहार प्रखंड में भाकपा माले ने निकाला मोटरसाइकिल तिरंगा मार्च।
भोजपुर जिला के सहार प्रखंड में भाकपा माले ने बृहस्पतिवार की दोपहर में सहार बाजार से होते हुए खैरा अंबेडकर चौक तक मोटरसाइकिल तिरंगा मार्च निकाला है। इसकी दूरी लगभग 4 किलोमीटर पड़ता है । वही भाकपा माले कार्यकर्ता ने सरकार विरोधी नारे लगाए। और बारी बारी से खैरा अंबेडकर चौक पर बने अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। एवं सरकार विरोधी भाषण किए इसी बीच तिरंगा मार्च खैरा अंबेडकर चौक पर सभा में तब्दील हो गया। जिसका अध्यक्षता एवं संचालन पूर्व प्रमुख मदन सिंह ने किया। भाकपा माले के कार्यकर्ता गण बारी बारी से मोदी सरकार के विरोध में सरकार विरोधी भाषण किये। एवं महंगाई पर बोला गया। साथ ही साथ कहा गया कि बेरोजगारी, भ्रष्टाचार ,जुमलेबाज की केन्द्र सरकार है।महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार के विरोध में जमकर बोला गया। इस मौके पर पूर्व प्रखंड प्रमुख मदन सिंह, रामदत्त राम, पृथ्वीनाथ राम, अजीत पासवान, इमरान अली, मोहम्मद मुबीन, गणेश ठाकुर,अशोक सिंह, ललन राम, मिथिलेश राम, रामानंद ठाकुर, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।