
महराजगंज:- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत परतावल से पचदेऊरी मार्ग का लोकार्पण किया जिसकी लम्बाई 5 किलोमीटर है तथा कतरारी से नंदना खास वाया बैलो मार्ग, लक्ष्मीपुर महंथ से बारी गांव मार्ग, देवीपुर से नरकटहा मार्ग, मुजुरी से सुचितपुर बघौना व बड़हरा लाला नहर पटरी का निर्माण सड़कों का शिलान्यास भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के कर कमलों के द्वारा सम्पन्न हुआ।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सड़के विकास की जननी है जब सड़के ठीक होती है तो लोगों का अवागमन सुगम हो जाता है। क्षेत्र की सड़कों की दशा सुधारने के लिए मैं खुद प्रयासरत हूँ। सबसे ज्यादा सडकें भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में मा प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के नेतृत्व में बनी है और बनवाई भी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास कार्यों में तेजी आई है।उन्हों ने कहा कि भाजपा सरकार ने विकास को प्राथमिकता दी है। देश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। ताकि देश उन्नति के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि पूर्व की केंद्र और प्रदेश सरकार ने विकास कार्यों को अटकाने का कार्य किया था, जबकि भाजपा की नीति और नीयत एकदम साफ हैं।
जिला संवाददाता महराजगंज अरविन्द पटेल