जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@ नवीन क्षेत्रों में सहकारी समिति गठित कर रोजगार सृजन करने के अधिकारियों को दिए गए निर्देश
जिले में नवीन क्षेत्रों में सहकारी सोसायटी के गठन एवं विस्तार को लेकर कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में सोमवार 22 अगस्त को जिलास्तरीय कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल, उपायुक्त सहकारिता अखिल निगम सहित कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, खाद्य तथा उद्योग विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति रही।
बैठक में कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा जिले में सहकारिता क्षेत्र के विस्तार के लिए विभिन्न विभागों के समन्वय से नवीन गतिविधियों के चिन्हांकन तथा अधिक से अधिक संख्या में सहकारी समितियों के गठन को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने जिले में पर्यटन, उद्यानिकी, कृषि, ग्रामीण औद्योगिक क्षेत्र, निजी सुरक्षा एजेंसी तथा सूचना प्रौधोगिकी के क्षेत्र में सहकारी समितियों के गठन की अपार संभावनाओं के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों को ऐसे कार्यों से जुड़े व्यक्तियों को प्रोत्साहित कर सहकारी समिति गठित करने के निर्देश दिए, ताकि अधिकतम रोजगार सृजन हो सके।