Follow Us

सिवनी/मतदाता को साथ लाना होगा, 23 अधिसूचित पहचान दस्तावेजों में से कोई एक

जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@ मतदाता को साथ लाना होगा, 23 अधिसूचित पहचान दस्तावेजों में से कोई एक
➖🟰➖🟰➖🟰➖🟰➖

 

 

 

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 अंतर्गत जिले मे द्वितीय चरण में जनपद पंचायत क्षेत्र लखनादौन, घंसौर एवं घनोरा के चुनावों में शतप्रतिशत मतदान करने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार मतदाओं से अपील की जा रही है। मतदाताओं से अपील की गई है कि मतदान करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचित 23 पहचान दस्तावेज क्रमश: राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर स्लिप, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदाय किया गया मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, भू – अधिकार एवं ऋण पुस्तिका, राशन कार्ड ( सभी सफेद , नीला , पीला एवं गुलाबी ) बैंक / किसान / डाकघर पासबुक, शस्त्र लाईसेंस, सम्पत्ति दस्तावेज जैसे- पट्टा , रजिस्ट्रीकृत विलेख आदि, विकलांगता प्रमाण पत्र, निराश्रित प्रमाण-पत्र, तेंदूपत्ता संग्राहक पहचान-पत्र, सहकारी समिति का अंश प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसेन्स, आयकर पहचान -पत्र (पी.एन.एन. कार्ड), राज्य / केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक घरानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले सेवा पहचान पत्र, छात्र पहचान पत्र, सक्षम प्राधिकारियों द्वारा जारी अ.जा. / अ.ज.जा. / अन्य पिछडा वर्ग / अधिवासी प्रमाण -पत्र, पेंशन दस्तावेज जैसे कि भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक / पेंशन अदायगी आदेश / भूतपूर्व सैनिक विधवा / आश्रित प्रमाण -पत्र, रेलवे पहचान पत्र, स्वतंत्रता सैनानी पहचान पत्र, रोजगार गांरटी योजना के अंतर्गत जारी फोटोयुक्त जॉबकार्ड साथ लाऐं।

Leave a Comment