सिवनी/अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर का आयोजन 2 अक्टूबर को

जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ

अनिल दिनेशवर

@अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर का आयोजन 2 अक्टूबर को

➖➖➖➖➖

अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के तत्वाधान में गांधी जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर 2022 को श्री फग्गन सिंह कुलस्ते केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री भारत सरकार के मुख्य आतिथ्य व श्रीमती मालती डहेरिया, अध्यक्ष जिला पंचायत सिवनी की अध्यक्षता में तथा विशिष्ट अतिथि श्री ढालसिंह बिसेन, सिवनी/बालाघाट सांसद एवं श्री दिनेश राय (मुनमुन) विधायक विधानसभा क्षेत्र सिवनी, श्री राकेश पाल, विधायक, विधानसभा क्षेत्र केवलारी, श्री योगेन्द्र सिंह, विधायक, विधानसभा क्षेत्र लखनादौन, श्री अर्जुनसिंह काकोडिया विधायक, विधानसभा क्षेत्र बरघाट की गरिमामयी उपस्थिति में माध्यमिक शाला परिसर पाटन (मढ़ी) विकासखंड लखनादौन में प्रातः 11:00 बजे से अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर आयोजित किया गया हैं।

Leave a Comment