सिवनी ll अंतरराष्ट्रीय_वृद्धजन_दिवस के अवसर पर जिला एवं विकासखंड स्‍तर पर आयोजित किए जाएंगे स्‍वास्‍थ्‍य शिविर’’

जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@अंतरराष्ट्रीय_वृद्धजन_दिवस के अवसर पर जिला एवं विकासखंड स्‍तर पर आयोजित किए जाएंगे स्‍वास्‍थ्‍य शिविर’’
****************************
‘’नि:शुल्‍क बनाए जायेगे आयुष्‍मान कार्ड एवं हेल्‍थ आई.डी.कार्ड’’
****************************

 

 

 

 

मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्‍तव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार राष्‍ट्रीय वृद्धजन स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल कार्यक्रम अंतर्गत ‘’अंतर्राष्‍ट्रीय वृद्धजन दिवस 1 अक्‍टूबर‘’ के अवसर पर व़द्धजनों (60 वर्ष एवं अधिक) हेतु स्‍वास्‍थ्‍य शिविरों का आयोजन जिला चिकित्‍सालय, सिविल अस्‍पताल एवं सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रो पर किया जाएगा। तत्‍संबंध में सिविल अस्‍पताल एवं सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रो पर दिनांक 22 सितम्‍बर से 30 सितम्‍बर (1 दिवसीय) एवं जिला चिकित्‍सालय में 01 अक्‍टूबर से 11 अक्‍टूबर 2022 (5 दिवसीय) के मध्‍य प्रात: 9 बजे से शाम 4 बजे तक स्‍वास्‍थ्‍य शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

 

 

 

 

वृद्धजन स्‍वास्‍थ्‍य शिविरों में समस्‍त प्रकार के विशेषज्ञ चिकित्‍सकों द्वारा परामर्श, जांच -उपचार एवं आवश्‍यकतानुसार रैफरल सुविधाएं प्रदाय की जायेगी। सिविल अस्‍पतालों एवं सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रो पर स्‍वास्‍थ्‍य शिविर के गंभीर बीमारियों से पीडि़त रोगियों को आवश्यकतानुसार उपचार हेतु जिला चिकित्‍सालय रेफर किया जायेगा।
वृद्धजन स्‍वास्‍थ्‍य शिविरों के माध्‍यम से वृद्धजनों को समुचित परामर्श, जांच एवं उपचार एवं रिफरल सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। वृद्धजनों में होने वाली संचारी, अंसचारी एवं अन्‍य बीमारियों के लक्षण, कारण, रोकथाम तथा उपचार के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी। शिविरों में आने वाले समस्‍त व्‍यक्तियों का आयुष्‍मान कार्ड एवं हेल्‍थ आई.डी. कार्ड बनाकर आवश्‍यकतानुसार स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा उपलब्‍ध करायी जायेगी। स्‍वास्‍थ्‍य शिविरों में वृद्धजनों हेतु आर्थोपेडिक, नेत्र रोग, स्‍त्री रोग, मेडिसिन, सर्जरी, क्षय रोग, नाक-कान-गला, डेन्‍टल न्‍यूरो एवं मनोरोग इत्‍यादि आवश्‍यक सुविधायें उपलब्‍ध करायी जायेगी। इसके अतिरिक्‍त उपचार हेतु आये समस्‍त वृद्धजनों को नि:शुल्‍क डायग्‍नोस्टिक सुविधाएं उपलब्‍ध करायी जायेगी। उपचांर उपरांत विशेषज्ञ चिकित्‍सको द्वारा समस्‍त हितग्राहियों को नि:शुल्‍क औषधि का वितरण किया जायेगा। इसके अतिरिक्‍त सामाजिक न्‍याय एवं नि:शक्‍तजन कल्‍याण विभाग तथा अन्‍य संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों के माध्‍यम से उनके विभाग द्वारा वृद्धजनों हेतु प्रदान की जा रही सुविधाओं की उपलब्‍धता सुनिश्चित की जाएगी।

मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी ने वृद्धजनों से अपील की है कि जिला एवं विकासखंड स्‍तर में आयोजित होने वाले स्‍वास्‍थ्‍य शिविरों में अधिक से अधिक संख्‍या में उपस्थित होकर स्‍वास्‍थ्‍य लाभ प्राप्‍त करें।

Leave a Comment