
भोजपुर ब्यूरो चीफ
विनकटेश शर्मा
आजकल अवैध बालू कारोबारियों को खनन विभाग की टीम ने दो ट्रैक्टर को जप्त किया।
भोजपुर -सहार- बरुही बजरिया अवैध बालू घाटों से ट्रैक्टर के माध्यम से रातों-रात बालू निकासी किया जा रहा है। यह सिलसिला लगातार जारी है। इसकी शिकायत जिलाधिकारी को बराबर मिल रही थी। की बरुही एवं बजरिया बालू घाट से प्रतिदिन अबैध बालू की निकासी किया जा रहा है।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने मंगलवार की रात्रि में अचानक छापामारी अभियान चलाया गया। इस छापामारी अभियान में खनन विभाग के इंस्पेक्टर श्यामनंदन ठाकुर, त्रिपाठी जी, प्रकाश कुमार सिन्हा अंचलाधिकारी सहार, एवं पुलिस बल सहार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। छापामारी अभियान के दौरान दो ट्रैक्टर को पकड़ा गया। पकड़े गए ट्रैक्टर में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर एवं दूसरे अवैध लदे बालू को पलट कर भागने के दौरान चालक के साथ पकड़ा गया। ट्रैक्टर चालक बरुही गांव निवासी विश्वकर्मा मांझी का पुत्र अजय मांझी बताया जा रहा है।
इंडियन टीवी न्यूज़ भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास खबर।