मुखबीर-आकाश पटैल गढ़ाकोटा
डा. एस. एम. पचौरी को ज्ञान सागर अलंकरण सम्मान 65वें सारस्वत जन्मतिथि समारोह में किया गया सम्मानित।
दमोह/गढ़ाकोटा, 6 मार्च 2021 शासकीय पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसएम पचौरी को उनके 65 वें सारस्वत जन्मतिथि समारोह के अवसर पर उन्हें "ज्ञान सागर अलंकरण सम्मान" से सम्मानित किया गया। डॉ.पचौरी जी को यह सम्मान विगत 15 वर्षों में महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास में उल्लेखनीय योगदान हेतु दिया गया। सारस्वत सम्मान समारोह के अवसर पर अपना उद्बोधन देते हुए डॉ. घनश्याम भारती ने कहा कि डा. पचौरी जी साधना एवं शिक्षा द्वारा स्वोपार्जित संस्कारों से समन्वित प्राचार्य हैं।उन्होंने महाविद्यालय के शैक्षणिक तथा शैक्षणेत्तर विकास के साथ अपने ज्ञान, बुद्धि और चिंतन से अपने शिष्यों तथा महाविद्यालय परिवार के सदस्यों का मार्ग प्रशस्त किया है। डॉ.एसबी विश्वकर्मा ने डॉ. पचौरी की उपलब्धियों तथा उनकी महाविद्यालयीन विकास यात्रा को प्रस्तुत किया। रवि सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ. पचौरी वैदुष्य तथा कल्याणकारी भावना से ओतप्रोत प्राचार्य हैं।इस अवसर पर डॉ.कल सिंह पटेलिया, आकृति खरे, स्वाति जैन, राजकिशोर कुर्मी, मोहित आठ्या तथा भगवान दास ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जी.एस. भारती ने किया तथा आभार डॉ सुनील विश्वकर्मा ने व्यक्त किया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ एके जैन, साक्षी पचौरी सहित महाविद्यालय के कर्मचारियों के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
ब्यूरो चीफ -लखन ठाकुर जिला दमोह मध्य प्रदेश
