
कटरा श्रावस्ती,
जेतवन इंटर कालेज में छात्र छात्राओं ने ज्ञान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
छात्र-छात्राओं में विज्ञान का ज्ञान और महत्व सिखने समझने के उद्देश्य से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग एवं किसान सेवा संस्थान बस्ती द्वारा संचालित सचल विज्ञान बस प्रदर्शनी का आयोजन जेतवन इंटर कॉलेज श्रावस्ती में किया गया। जिसका शुभारंभ प्रधानाचार्य पवन कुमार सिंह बौद्ध ने किया।इसदौरानप्रधानाचार्य ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं एवं आमजनमानस में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ेगी और हमारे देश का विकास एवं पदोन्नत होगा ।
इसी क्रम में सचल विज्ञान बस के समन्वयक मेहंदी हसन ने कहा कि बस में लगे मॉडल भाप के इंजन, चंद्रयान ,बुलेट ट्रेन, इंद्रधनुष ,वर्षा मापी यंत्र ,ग्लोबल वार्मिंग, आदि माडलों के विषय में विस्तार पूर्वक बताया ।सचल विज्ञान बस के कोऑर्डिनेटर मेहंदी हसन विज्ञान संबंधित प्रश्न भी किए ।सही उत्तर देने परउन्हेंप्रशस्तिपत्रऔरमॉडलदेकरउनकाउत्साहवर्धन किया। उक्त अवसर पर जगत राम, शिक्षक दुष्यंत कुमार, अवधेश त्रिपाठी ,अशोक कुमार शाक्य , प्रशांत तिवारी तथा विद्यालय के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
शिवा जायसवाल
जिला संवाददाता श्रावस्ती ।