परी ब्रांड की प्रसिद्ध सरसों का तेल मड़ियाहूं क्षेत्र परसथ बेलवा मे हुआ भव्य उद्घघाटन
आपको बताते चले की आरबीएस आयल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड परी ब्रांड कच्ची घानी सरसों का तेल शुक्रवार को जौनपुर जनपद मड़ियाहूं मछली शहर मार्ग स्थित परसथ में भब्य उद्घाटन हुआ कीर्ति कुंज ज्वैलर्स एनेल वर्मा के चीफ डायरेक्टर ने अपने हाथों से फिता काटकर उद्घाटन किया
परी सरसों का तेल की हर बूंद में है जौनपुर मड़ियाहूं क्षेत्र की बड़ी गौरव की बात है
विनोद सेठ ने कहा कि तेल की शुद्धता की गारंटी होगी गुणवत्ता से किसी प्रकार की कोई समझौता नहीं किया जाएगा परी ब्रांड कच्ची घानी सरसों का तेल बाजार से खरीदें और गुणवत्ता की परखे
स्वाद मां के हाथों का लाये आपके खाने में भानु प्रताप सिंह ने रजनीश सिंह मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया अब हर घरों के किचन में परी ब्रांड कच्ची घानी सरसों का तेल होगा उपलब्ध शुद्ध सरसों तेल की पहचान छिपाये से नहीं छिपती
उन्होंने कहा की सबसे पहले जनपद जौनपुर शहर तहसील मड़ियाहूं केराकत शाहगंज बदलापुर मछली शहर के गांव गांव बाजार बाजार घर-घर तक शुद्ध घानी सरसों का तेल किचन तक पहुंचाना है जिससे मनुष्य उत्तम स्वास्थ्य का लाभ जीवन में उठा सके उसके बाद हर जिले तक शुद्ध तेल पहुंचाना
पिता स्वयं रामबली सेठ के पद पर चलते हुए मानव कल्याण मे लगे है मां जड़ावती देवी का सिर पर हाथ है आशीर्वाद है मां की साया में पिता के ममता की अनुभूति है प्रिय वर्मा कृतकुंज ज्वैलर्स
रमेश गिरी बाबा प्रमोद सेठ राहुल सेठ मनोज सेठ हरिशंकर सेठ
आदि हजारों की संख्या में बधाई देने के लिए लोग पहुंचे
जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी कि रिपोर्ट लोकेशन जौनपुर उत्तर प्रदेश