शामसुंदर सोनवणे की रिपोर्ट
महाराष्ट्र। जलगांव जिले के चोपडा तालुका में हातेड के श्री शिवाजी आर्दश प्राथमिक जि.प केंद्र स्कूल ने आज 1 सितंबर को 124 साल पूरे किए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल पाटिल सर ने विद्यालय की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में छात्रों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया।
और छात्रों को दाल चावल मिक्स सबजी और जलेबी का मध्यावधि भोजन दिया गया। सतिश पाटिल, प्रदीप बोरसे, जयवंत पवार मच्छिंद्र कोली वंदना पाटील कल्पना पाटील ज्योती पाटील आशा पाटील ने सहयोग किया और एक नया आदर्श लाया.। छात्राओं में आज बहोत ही खुशी का माहौल बना है।