अनिल दिनेशवर की रिपोर्ट
सिवनी। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा विगत 01/09/2022 को विभिन्न विभागीय शालाओं का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें माध्य.शाला छुई में पदस्थ श्री वाय.एस.बघेल, प्रधानाध्यापक, श्री रियाज खान माध्य.शिक्षक, श्री एस.एस.प्रजापति सहा.शि., कु. सपना पाण्डे प्राथमिक शिक्षक प्रातः 10:40 बजे तक संस्था में उपस्थित नहीं हुये। एक दिवस का अवैतनिक अवकाश का दंड दिया गया। निरीक्षण के दौरान प्राथ.शाला ललमटिया में पदस्थ श्री रामकिशोर अजीत प्राथ.शिक्षक विगत तीन दिवसों से बिना सूचना अनुपस्थित पाये गये। तीन दिवस का अवैतनिक अवकाश का दंड दिया गया। इसी क्रम में श्रीमती सरिता डहेरिया प्राथ.शिक्षक शास.प्राथ.शाला पांजरा भी विगत दो दिवस से अनुपस्थित होने पर दो दिन का अवैतनिक अवकाश किया गया। शास.माध्य.शाला कटिया में पदस्थ श्रीमती लक्ष्मी मर्सकोले प्राथ.शाला, श्रीमती संगीता सेमुअल प्राथ.शि., सुश्री तलहत बानो प्राथ.शिक्षक को शाम 4.25 बजे शाला के बाहर पाये जाने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया।
माध्य.शाला हिनोतिया, उमावि हिनोतिया, हाईस्कूल कन्या कान्हीवाडा, माध्य.शाला कामता का भी निरीक्षण दल द्वारा निरीक्षण किया गया जहां पर शिक्षको की उपस्थिति एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियां संतोषप्रद पाई गई।
जबकि माध्य.शाला मानेगांव में कक्षा 6, 7 एवं 8 की दक्षता अभ्यास पुस्तिकाओं का जांच कार्य शिक्षकों द्वारा नही किये जाने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया। इसी क्रम में निरीक्षण दल द्वारा जनशिक्षा केन्द्र हिनोतिया में उपस्थित सभी शिक्षको की बैठक लेते हुये विभिन्न विभागीय योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन हेतु समुचित मार्गदर्शन भी दिया। इसी प्रकार प्रतिदिन विभिन्न दलों के माध्यम से शालाओं की सघन मॉनीटरिंग की जावेगी, समस्त विभागीय कर्मचारी, अनिवार्य रूप से प्रातः 10.30 बजे से 4.30 तक पूर्ण दिवस उपस्थित रहकर पदीय कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन सुनिश्चित करें।