
कोविड 19 टीकाकरण के लिए तय कार्ययोजना के अनुसार टीके लगाए जाऐंगे
शासकीय अस्पतालों में कोविड 19 का टीका नि:शुल्क लगाया जाएगा
रतलाम 07 मार्च 2021/ सीएमएचओ ने बताया कि 8 मार्च से आयोजित होने वाले टीकाकरण सत्रों के लिए साप्ताहिक कार्ययोजना निर्धारित की गई है। योजना अनुसार शहरी क्षेत्र रतलाम के विभिन्न क्षेत्रों का चिन्हांकन किया गया है तथा इन क्षेत्रों के निवासी सीधे आकर टीकाकरण करवा सकेंगे जबकि ऑनलाईन टीकाकरण के लिए पच्चीस प्रतिशत लोगों को टीके लगाने के लिए आरक्षित किया गया है।
8 मार्च को बाल चिकित्सालय रतलाम के लिए कुल लक्ष्य 500 लोगो का निर्धारित किया गया है। इसमें से 25 प्रतिशत अर्थात 125 व्यक्ति ऑनलाईन बुकिंग कराने वाले हितग्राहियों का सीधे टीकाकरण किया जाएगा तथा पोलिंग बूथ क्रमांक 107, वीआईपी नगर पोलिंग बूथ क्रमांक 108, दीनदयाल नगर पोलिंग बूथ क्रमांक 109, गोपाल गोशाला कालोनी के 60 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी व्यक्ति सीधे आकर टीके लगवा सकते हैं। अन्य क्षेत्र के रहवासी एवं ऐसे लोग जिन्होने ऑनलाईन बुकिंग नहीं कराई है ऐसे लोग 60 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी व्यक्ति दोपहर दो बजे के बाद आकर टीके ऑन स्पॉट बुकिंग कराकर लगवा सकते हैं किंतु ऑन स्पाट बुकिंग कर टीके तभी लगाए जा सकेंगे जबकि लक्ष्य पूरा ना हो।
8 मार्च को शासकीय मेडिकल कॉलेज रतलाम के लिए कुल लक्ष्य 500 लोगो का निर्धारित किया गया है। इसमें से 25 प्रतिशत अर्थात 125 व्यक्ति ऑनलाईन बुकिंग कराने वाले हितग्राहियों का सीधे टीकाकरण किया जाएगा तथा पोलिंग बूथ क्रमांक 150, सिविल लाईन पोलिंग बूथ क्रमांक 151, आफिसर कालोनी पोलिंग बूथ क्रमांक 152, प्रतापनगर के 60 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी व्यक्ति सीधे आकर टीके लगवा सकते हैं । अन्य क्षेत्र के रहवासी एवं ऐसे लोग जिन्होने ऑनलाईन बुकिंग नहीं कराई है ऐसे लोग 60 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी व्यक्ति दोपहर दो बजे के बाद आकर टीके ऑन स्पॉट बुकिंग कराकर लगवा सकते हैं किंतु ऑन स्पाट बुकिंग कर टीके तभी लगाए जा सकेंगे जबकि लक्ष्य पूरा ना हो । रेल्वे हास्पिटल रतलाम में केवल फ्रंटलाईन वर्कर को दूसरा डोज लगाया जाएगा ।
निजी अस्पताल आरोग्यम हास्पिटल एवं गीतादेवी हास्पिटल में ऑनलाईन बुकिंग कराकर 60 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी व्यक्ति एवं 45 वर्ष से 59 वर्ष आयु के मार्बिडिटी के लोग सुबह 9 बजे से पॉच बजे तक निर्धारित शुल्क 250 रूपये जमा करवाकर सीधे टीकाकरण करा सकते हैं ।
विकासखंड आलोट के सिविल अस्पताल आलोट में पोलिंग बूथ क्रमांक 206 और 207 निर्धारित है लक्ष्य 300 हितग्राही का रहेगा । सीएचसी ताल में पोलिंग बूथ क्रमांक 115 और 116 के निवासियो को टीके लगेंगे । सीएचसी खारवा कलां में पोलिंग बूथ क्रमांक 144 के निवासियो को टीके लगेंगे । सिविल अस्पताल जावरा में पोलिंग बूथ क्रमांक 212 बाग नानासाहब और 116 बाग नानासाहब के निवासियो को टीके लगेंगे । सीएचसी पिपलोदा में पोलिंग बूथ क्रमांक 73 और 74 के निवासियो को टीके लगेंगे । सीएचसी नामली में पोलिंग बूथ क्रमांक 24 भरोडा 25 कण्डरवासा 26 कण्डरवासा के निवासियो को टीके लगेंगे ।सीएचसी बाजना में पोलिंग बूथ क्रमांक 157 ठिकरिया 158 भूरी घाटी के निवासियो को टीके लगेंगे । सीएचसी सैलाना में पोलिंग बूथ क्रमांक 18 और 19 के निवासियों को टीके लगेंगे । उल्लेखनीय है कि प्रत्येक परिस्थिति में टीके सरकारी अस्पतालों एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी व्यक्ति एवं 45 वर्ष से 59 वर्ष आयु के मार्बिडिटी के लोगों को सुबह 9 बजे से पॉच बजे तक लगाए जा सकेंगे।